Home > वीडियो > Fashion के नाम पर ‘गंदगी’! Kangana Sharma ने होंठों पर चिपकाए ‘उल्टी कराने वाले स्टोन’, फैंस बोले- ये कैसा सस्ता नशा है!

Fashion के नाम पर ‘गंदगी’! Kangana Sharma ने होंठों पर चिपकाए ‘उल्टी कराने वाले स्टोन’, फैंस बोले- ये कैसा सस्ता नशा है!

Kangana Sharma: कंगना शर्मा (Kangana Sharma) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फैशन के नाम पर अपने होंठों पर अजीबोगरीब चीजें चिपका रखी हैं, उनके इस भद्दे और घिनौने लुक पर सोशल मीडिया उजर्स जमकर मजाक बना रहे हैं और इसे अब तक का सबसे सस्ता फैशन डिजास्टर बता रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: October 22, 2025 9:02:51 AM IST

Kangana Sharma: एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Kangana Sharma) ने फैशन के नाम पर इस बार कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखकर सभी लोग घिन खा रहे हैं, अपने होंठों (Lips) पर उन्होंने पत्थर (Stones) या कंकड़ चिपकाए हुए हैं, जो कि बेहद अजीब और भद्दा लग रहा है, इस बकवास लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग कह रहे हैं कि कंगना शर्मा (Kangana Sharma) का यह सस्ता प्रयोग फैशन डिजास्टर है और इसे देखकर उबकाई (Nausea) आ रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement