326
Kangana Sharma: एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Kangana Sharma) ने फैशन के नाम पर इस बार कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखकर सभी लोग घिन खा रहे हैं, अपने होंठों (Lips) पर उन्होंने पत्थर (Stones) या कंकड़ चिपकाए हुए हैं, जो कि बेहद अजीब और भद्दा लग रहा है, इस बकवास लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग कह रहे हैं कि कंगना शर्मा (Kangana Sharma) का यह सस्ता प्रयोग फैशन डिजास्टर है और इसे देखकर उबकाई (Nausea) आ रही है.