Home > वीडियो > Patna का अनोखा सीन: दूध से भरा ट्रक जा गिरा बीच सड़क, लोगों ने गाड़ियां रोक-रोक कर किया पनीर का इंतेजाम…

Patna का अनोखा सीन: दूध से भरा ट्रक जा गिरा बीच सड़क, लोगों ने गाड़ियां रोक-रोक कर किया पनीर का इंतेजाम…

Patna Viral Video: इस वीडियो में देखें की कैसे पटना में दूध से भरा टंकर पलट गया और लोगों ने मौके का भरपूर मजा कैसे लिया? सड़क पर जमा लोग इस फनी सीन को देखकर हंसी रोक नहीं पाए, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया साथ ही लोग जनता के लिए खुश भी होते दिखें.

By: Sumaira Khan | Published: October 21, 2025 2:12:22 PM IST

Patna Viral Video: हाल ही में एक घटना सामने आई जिसे देखकर दुःख की जगह जनता के लिए सोशल मीडिया पर लोग खुश होते दिख रहे हैं, दरअसल पटना में एक दूध से भरा टंकर बीच सड़क पर पलट गया और जभी लोगों का रिएक्शन और एक्शन देखने लायक था, लोग पानी और दूध में भीगते हुए घटनास्थल पर जमा हो गए और इस मजेदार नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, साथ ही यह घटना लोगों के लिए हंसी का सबसे बड़ा कारण बन गई.

संबंधित खबरें

Advertisement