Home > वीडियो > इसे कहते हैं असली Talent? बीच Event में टूटा Aliya Bhat का Necklace, Actress ने दिए टूटी Jewellery के साथ किलर पोज!

इसे कहते हैं असली Talent? बीच Event में टूटा Aliya Bhat का Necklace, Actress ने दिए टूटी Jewellery के साथ किलर पोज!

Alia Bhatt: इवेंट के बीच टूटा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नेकलेस (Necklace), लेकिन एक्ट्रेस ने पूरी सहजता और कूलनेस के साथ इसे संभाला, उन्होंने टूटी ज्वेलरी (jewellery) में भी स्टाइलिश और प्रोफेशनल पोज दिए, जिससे फैंस उनके टैलेंट और आत्मविश्वास के कायल हो गए, और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 21, 2025 7:34:48 AM IST

Alia Bhatt: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में कान्स इवेंट (Cannes) के दौरान अपने नेकलेस (Necklace) टूटने के बावजूद स्टाइल और आत्मविश्वास से फैंस का दिल जीत लिया, एक्ट्रेस ने टूटी ज्वेलरी (jewellery) के साथ भी किलर पोज दिए और साबित किया कि असली टैलेंट हर हालात में चमकता है, सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है और वीडियो को भी खूब शेयर किया जा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement