536
Alia Bhatt: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में कान्स इवेंट (Cannes) के दौरान अपने नेकलेस (Necklace) टूटने के बावजूद स्टाइल और आत्मविश्वास से फैंस का दिल जीत लिया, एक्ट्रेस ने टूटी ज्वेलरी (jewellery) के साथ भी किलर पोज दिए और साबित किया कि असली टैलेंट हर हालात में चमकता है, सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है और वीडियो को भी खूब शेयर किया जा रहा है.