Home > वीडियो > Diwali Look 2025: Mahira Sharma के पीले सूट ने बटोरी वाहवाही, पर चेहरा देख, लोग बोले – इसे तो डॉक्टर भी ठीक नहीं कर सका!

Diwali Look 2025: Mahira Sharma के पीले सूट ने बटोरी वाहवाही, पर चेहरा देख, लोग बोले – इसे तो डॉक्टर भी ठीक नहीं कर सका!

Mahira Sharma: दिवाली 2025 के मौके पर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) अपने पीले सूट में तो छा गईं, उनके स्टाइल और रंग ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन जैसे ही कैमरे जूम इन हुए उनके चेहरे पर, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. जहां फैशन लवर्स उनके ट्रेडिशनल लुक की तारीफ करते नहीं थके, वहीं ट्रोल्स ने उनके 'सर्जरी वाले लुक' पर कमेंट्स की बरसात कर दी.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 20, 2025 6:36:29 AM IST

Mahira Sharma: दिवाली 2025 पर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने अपने पीले सूट से सोशल मीडिया पर खूब तारीफे बटोरी, लेकिन उनके ‘सर्जरी वाले’ फेस को लेकर लोगों ने जमकर तंज कसे, एक तरफ लोग कह रहे हैं कि माहिरा (Mahira) का लुक था पूरी दिवाली वाइब्स (Diwali Vibe) तो दूसरी तरफ मिमबाजो ने चेहरा देखकर कह दिया की इसे तो सर्जरी से डॉक्टर तक ठीक नहीं कर सका. 

संबंधित खबरें

Advertisement