531
सिर्फ 5 साल की उम्र, लेकिन टैलेंट पूरा हरियाणा हिला दिया, पारंपरिक घाघरा-चुन्नी पहनकर इस नन्ही सी छोरी ने जब असली हरियाणवी गाने पर डांस किया, तो देखने वाले बस एक ही बात बोले – “वाह छोरी, तू तो सुपरस्टार है, देसी एक्सप्रेशन्स, दमदार मूव्स और क्यूटनेस से भरे इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, गांव की मिट्टी से जुड़ा ये डांस लोगों के दिलों को छू रहा है, ऐसी परफॉर्मेंस देख हर कोई कह रहा है – “ये तो हरियाणा की शान है”.