465
Viral Video: आपको इस वीडियो को देखकर हैरानी जरूर होने वाली है, क्युकी इस क्लिप में एक ऐसी महिला ने बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) की है जो सच में ताज्जुब की बात है, दरअसल 83 वर्षीय महिला ने बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) कर दुनिया को दिखाया कि उम्र सिर्फ एक छोटा सा नंबर है, उनका यह मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर अब आग की तरह फेल गया है और लोग उनके जोश को सलाम कर रहे हैं.