Home > वीडियो > कहीं ज्यादा…तो कहीं कुछ भी नहीं! Kriti Sanon लैवेंडर ड्रेस में हुईं ट्रोल,लोग बोले-‘ऊपर भी ढक लेती जरा’

कहीं ज्यादा…तो कहीं कुछ भी नहीं! Kriti Sanon लैवेंडर ड्रेस में हुईं ट्रोल,लोग बोले-‘ऊपर भी ढक लेती जरा’

Kriti Sanon lavender dress: कृति सेनन एली ब्यूटी अवॉर्डस को अटेड़ करने पहुंची. लैवेंडर ड्रेस (Kriti Sanon look) में कृति का लुक लोगों को काफी पसंद आया है.

By: Nandani shukla | Published: October 17, 2025 2:25:32 PM IST

Kriti Sanon lavender dress: कृति सेनन एली ब्यूटी अवॉर्डस को अटेड़ करने पहुंची. लैवेंडर ड्रेस (Kriti Sanon look) में कृति का लुक लोगों को काफी पसंद आया है. बता दें कि मुंबई में हो रहे एली ब्यूटी अवॉर्ड्स फंक्शन में एक के बाद बॉलिवुड के एक्ट्रेसेज और एक्टर का स्टनिंग लुक देखने को मिला. बता दें कि इस लुक के कारण कृति काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक ने कहा-ऊपर से भी ढक लेना चाहिए था. 

संबंधित खबरें

Advertisement