Home > वीडियो > क्या Sonakshi Sinha बनने वाली हैं मां? Zaheer Iqbal संग दिखीं ऐसी gestures में कि फैंस बोले – अब तो राज खुल ही गया!

क्या Sonakshi Sinha बनने वाली हैं मां? Zaheer Iqbal संग दिखीं ऐसी gestures में कि फैंस बोले – अब तो राज खुल ही गया!

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) का नया वीडियो वायरल हो रहा है, फैंस के बीच सवाल हैं की क्या सोनाक्षी (Sonakshi) प्रेग्नेंट हैं? वीडियो में उनके जेस्चर (gestures) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग इसका सच जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 16, 2025 8:03:18 AM IST

Sonakshi Sinha: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) कुछ ऐसे जेस्चर (gestures) में नजर आए कि फैंस के बीच बातें और उत्सुकता बढ़ गई है, लोग सवाल कर रहे हैं की क्या सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) प्रेग्नेंट (Pregnant) हैं? वीडियो देखने वालों ने अपनी बातें कमेंट्स में शेयर की हैं और सोशल मीडिया पर इसका चर्चा का दौर जारी है, हलाकि जहीर (Zaheer) ने यह साफ बता दिया की यह सिर्फ मजाक है. 

संबंधित खबरें

Advertisement