Home > वीडियो > Salman Khan ramp walk: पहली बार रैंप पर दिखे सलमान खान, स्टाइलिश अंदाज ने लुटा लड़कियों का दिल; फैंस बोले-अरे दादा ये कैसे हुआ?

Salman Khan ramp walk: पहली बार रैंप पर दिखे सलमान खान, स्टाइलिश अंदाज ने लुटा लड़कियों का दिल; फैंस बोले-अरे दादा ये कैसे हुआ?

Salman Khan ramp walk: सलमान खान बॉलीवुड के दबंग स्टार और फैंस के बीच प्रिय भाईजान, अपने फिल्मों के अलावा रैंप पर भी उतने ही जबरदस्त हैं.

By: Nandani shukla | Published: October 15, 2025 3:35:10 PM IST

Salman Khan ramp walk: सलमान खान बॉलीवुड के दबंग स्टार और फैंस के बीच प्रिय भाईजान, अपने फिल्मों के अलावा रैंप पर भी उतने ही जबरदस्त हैं. रैंप पर जैसे ही उन्होंने कदम रखा, पूरा माहौल दबंग अंदाज में रंग गया. उनके कदम में स्टाइल और कॉन्फिडेंस झलक रहा था और उनकी किलर स्माइल ने दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं.

संबंधित खबरें

Advertisement