Home > वीडियो > Georgia Andriani ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस कि खुद ही पड़ गया छुपाना! फैंस बोले – जब संभालना नहीं आता तो पहनती क्यों हो?

Georgia Andriani ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस कि खुद ही पड़ गया छुपाना! फैंस बोले – जब संभालना नहीं आता तो पहनती क्यों हो?

Georgia Andriani : जॉर्जिया एंड्रिआनी (Georgia Andriani) ने ओवर मिनी ड्रेस पहनकर खुद ही उसे संभालते हुए फैंस को दिया हंसा, सोशल मीडिया पर अब उनका यह वीडियो वायरल हो गया और लोग इस बात पर कम कर मजाक कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: October 15, 2025 7:35:14 AM IST

Georgia Andriani : जॉर्जिया एंड्रिआनी (Georgia Andriani) का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है, उन्होंने इतनी छोटी और ओवर मिनी ड्रेस पहनी कि खुद उन्हें उसे संभालते और छुपाते हुए देखा गया, फैंस और यूजर्स ने तुरंत मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और कहा की जब संभालना नहीं आता तो पहनती क्यों हो? उनका यह अजीबो-गरीब मोमेंट वीडियो और फोटो में वायरल हो गया, और लोग मीम्स बनाकर इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement