299
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बेबी कंगारू (kangaroo) का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कूदता-कूदता सीधा अपनी मां की पॉकेट में जा बैठता है, ना कोई पालना चाहिए, ना बेबी बैग, जब मम्मी की पॉकेट सबसे ज्यादा कंफर्टेबल (comfortable) हो ये क्यूट मोमेंट (moment) देख लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए, बेबी कंगारू की मासूमियत और उसकी मम्मी के साथ बॉन्डिंग को देख कर यूजर्स ने दिल खोलकर रिएक्ट किया.