Home > विदेश > मैं प्रेग्नेंट थी? पता नहीं… मामूली पेट दर्द लेकर अस्पताल पास पहुंची महिला, मां बनकर निकली बाहर

मैं प्रेग्नेंट थी? पता नहीं… मामूली पेट दर्द लेकर अस्पताल पास पहुंची महिला, मां बनकर निकली बाहर

Accident Pregnancy News: चीन में एक महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर लंच के दौरान अस्पताल पहुंची और जब वहां से बाहर आई तो वह मां बन चुकी थी। जानें कैसे हुआ यह सब?

By: Deepak Vikal | Published: June 27, 2025 7:22:48 PM IST



Accident Pregnancy News: मां बनना किसी भी महिला के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता। हालांकि, यह तब परेशानी का सबब भी बन जाता है जब इसके बारे में किसी को कुछ पता ही नहीं चलता और वह अचानक बच्चे को जन्म दे देती है!  ऐसा ही एक मामला इन दिनों चीन से सामने आया है जहां एक महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर लंच के दौरान अस्पताल पहुंची और जब वहां से बाहर आई तो वह मां बन चुकी थी।

हैरानी की बात यह है कि वह खुद इलेक्ट्रिक बाइक चलाकर अस्पताल पहुंची, लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह गर्भवती है और 1 घंटे बाद उसने बच्चे को जन्म दे दिया। फिलहाल चीन में यह मुद्दा गरमाया हुआ है और लोग इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं क्योंकि महिला का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह मां कैसे बनी।

मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ?

एससीएमपी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने दर्द को लेकर अस्पताल पहुंची और जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो उसका एमनियोटिक द्रव टूट गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत प्रसूति टीम को बुलाया। दोपहर करीब 3:22 बजे उसने प्राकृतिक तरीके से प्रसव कराया। हैरान करने वाली बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी महिला ने बच्चे को सामान्य तरीके से जन्म दिया और उस बच्चे का वजन ढाई किलो था। मीडिया से बात करते हुए ली ने बताया कि जब डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मैं गर्भवती हूं तो मैं पूरी तरह से चौंक गई। उसने माना कि उसे अपने पीरियड्स न आने की बात तब पता चली।

ट्रंप भारत के साथ करने जा रहे हैं अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील ? खुद किया खुलासा, पाकिस्तान में पसरा मातम

ली का 6 साल का बेटा है और उसने पति पति के साथ कभी परिवार को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की थी। ली ने बताया कि उन्होंने संबंध बनाते समय पूरी सावधानी बरती थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ। हालांकि मेरा बच्चा स्वस्थ है, जो मेरी मजबूत लाइफस्टाइल को दर्शाता है।

ट्रंप भारत के साथ करने जा रहे हैं अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील ? खुद किया खुलासा, पाकिस्तान में पसरा मातम

Advertisement