475
Namrita Malla : बॉलीवुड इंडस्ट्री की आइटम गर्ल (Item Girl) नमृता मल्ला (Namrita Malla) ने अपने नए डांस वीडियो में बोल्ड अंदाज दिखाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, फैंस ने उनके स्टाइल और डांस मूव्स पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं और कहा कि उन्हें वायरल होने का तरीका अच्छे से आता है, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसे लेकर चर्चा कर रहा है, नमृता मल्ला (Namrita Malla) का यह अवतार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं.