Home > वीडियो > टिकट मांगने पर महिला ने किया हंगामा, पूछने लगी TC से ही ID, वीडियो देख लोग बोले – उल्टा चोर कोतवाल को डांटे…

टिकट मांगने पर महिला ने किया हंगामा, पूछने लगी TC से ही ID, वीडियो देख लोग बोले – उल्टा चोर कोतवाल को डांटे…

Viral Video : बिना टिकट यात्रा करने वाली महिला ने टिकट मांगने पर TC से ही मांग ली ID, जिससे लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया, पूरा वीडियो देखकर लोग हैरान और हंस रहें हैं, फिलहाल सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल हो गई.

By: Sumaira Khan | Published: October 7, 2025 6:58:04 PM IST

Viral Video : एक महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी, लेकिन जब TC ने टिकट मांग लिया तो उसने उल्टा हंगामा शुरू कर दिया, महिला ने TC से ही पहचान-पत्र मांगना शुरू कर दिया, जिससे आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए, मामला इतना वायरल हुआ कि लोगों ने इसे देखकर फनी कमेंट्स करने शुरू कर दिए और बोले की उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, वीडियो में पूरा घटनाक्रम कैद है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और हंस रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement