Home > खेल > PKBS vs RR: आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, जानें संभावित प्लेयिंग-11

PKBS vs RR: आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, जानें संभावित प्लेयिंग-11

अब तक पंजाब किंग्स ने 11 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 7 में जीत हासिल हुई है। इस समय वे अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें बचे हुए 3 में से कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे।

By: Jaydeep Chikhaliya | Published: June 26, 2025 9:49:23 PM IST



IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगे। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछली बार राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से मात दी थी।

अब तक का सफर

अब तक पंजाब किंग्स ने 11 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 7 में जीत हासिल हुई है। इस समय वे अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें बचे हुए 3 में से कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे। दूसरी ओर, राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उन्होंने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें केवल 3 में ही जीत मिली है। वे 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स

रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनींदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, शुभम दुबे।

पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, सैम करन, जोनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

Tags:
Advertisement