376
Diwali 2025 : इस साल की दिवाली (Diwali 2025) को लेकर पूरा हिंदुस्तान ही एक्साइटेड (Excited) है, लोग घर को सजाने, मिठाइयां बनाने और त्योहार की खुशियां मनाने के लिए तैयार हैं, मगर कुछ लोग अभी भी कन्फुज है की सही डेट और टाइम क्या है? इस बार दिवाली 21 अक्टूबर, मंगलवार को बताई जा रही है, अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर, दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर की शाम 5:54 बजे तक रहेगी, दिवाली के दिन का सबसे शुभ समय यानी प्रदोष काल शाम 5:10 बजे से 5:54 बजे तक है, और यही समय लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे अच्छा भी माना जाता है.