Home > वीडियो > Diwali 2025 Date & Time: इस साल कब मनाएं दिवाली और कैसे करें पूजा सही मुहूर्त में?

Diwali 2025 Date & Time: इस साल कब मनाएं दिवाली और कैसे करें पूजा सही मुहूर्त में?

Diwali 2025 : इस साल की दिवाली 2025 को लेकर पूरा हिंदुस्तान बेहद एक्साइटेड (Excited) है, लोग दिवाली को मानाने की फुल तैयारी में हैं, वहीं कुछ लोग अभी भी कन्फ्यूज हैं कि सही तारीख और शुभ समय क्या रहेगा? तो जानिए पूरी जानकारी और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त डिस्क्रिप्शन (Description) में, ताकि आप इस दिवाली को पूरी तरह से खास बना सके.

By: Sumaira Khan | Published: October 4, 2025 1:48:46 PM IST

Diwali 2025 : इस साल की दिवाली (Diwali 2025) को लेकर पूरा हिंदुस्तान ही एक्साइटेड (Excited) है, लोग घर को सजाने, मिठाइयां बनाने और त्योहार की खुशियां मनाने के लिए तैयार हैं, मगर कुछ लोग अभी भी कन्फुज है की सही डेट और टाइम क्या है? इस बार दिवाली 21 अक्टूबर, मंगलवार को बताई जा रही है, अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर, दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर की शाम 5:54 बजे तक रहेगी, दिवाली के दिन का सबसे शुभ समय यानी प्रदोष काल शाम 5:10 बजे से 5:54 बजे तक है, और यही समय लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे अच्छा भी माना जाता है. 

संबंधित खबरें

Advertisement