357
Aditi Bhatia : अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका और फैंस की नया नेशनल क्रश बन गई हैं, उनके लुक्स, स्टाइल और अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया है, इतना कि हनिया आमिर (Hania Amir) तक पीछे छूट गईं, फैंस लगातार उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) अब क्रश गेम में नंबर वन बन गई हैं.