Home > वीडियो > Item Girl का बेहूदा डांस हुआ रातों-रात वायरल! लोगों में भड़की आग, बोले – यह सब इंडिया में कब रुकेगा?

Item Girl का बेहूदा डांस हुआ रातों-रात वायरल! लोगों में भड़की आग, बोले – यह सब इंडिया में कब रुकेगा?

Item Girl Dance Video : आइटम गर्ल (Item Gir) ने हाल ही में स्टेज पर बोल्ड और विवादित डांस किया, जिसे देखकर कई लोग नाराज हुए और कुछ ने मजेदार टिप्पणियाँ भी की, उनके इस डांस ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया, साथ ही कुछ फैंस ने इसे ओवर-द-टॉप बताया, जबकि कई ने उनकी मेहनत और एनर्जी की तारीफ की.

By: Sumaira Khan | Published: September 24, 2025 8:36:16 AM IST

Item Girl Dance Video : एक आइटम गर्ल (Item Gir) हाल ही में स्टेज पर बेहद बोल्ड और विवादित डांस परफॉर्म करती नजर आईं, जो रातों-रात वायरल हो गया, कुछ फैंस ने उनके डांस को देखकर गुस्सा जताया और इसे बेहूदा बताया, वहीं कई लोगों ने उनके एनर्जी और स्टाइल की तारीफ की, सोशल मीडिया पर इस पर मजेदार और हल्के-फुल्के रिएक्शन आए, जिससे इस प्रदर्शन औरआइटम गर्ल (Item Girl) के डांस पर चर्चा का माहौल बन गया.

संबंधित खबरें

Advertisement