Home > वीडियो > क्यों अचानक उड़ने लगी Avneet Kaur और Riyaz Aly के रिश्ते की अफवाहें? क्या सच में चल रही है डेटिंग या सिर्फ है अफवाह?

क्यों अचानक उड़ने लगी Avneet Kaur और Riyaz Aly के रिश्ते की अफवाहें? क्या सच में चल रही है डेटिंग या सिर्फ है अफवाह?

Avneet Kaur and Riyaz Aly Dating Rumours : अवनीत कौर (Avneet Kaur) और रियाज अली (Riyaz Aly) के बीच डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं, दरअसल, अवनीत (Avneet) का नया गाना रिलीज हुआ था और बस यही वजह थी कि वह रियाज (Riyaz) के साथ रील बनाती दिखीं, मगर सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर कुछ और ही चर्चा कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: September 23, 2025 1:58:54 PM IST

Avneet Kaur and Riyaz Aly Dating Rumours : अवनीत कौर (Avneet Kaur) और Riyaz Aly के बीच रिश्ते की अफवाहें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं, दरअसल, अवनीत (Avneet) का केवल खुद का एक नया गाना रिलीज हुआ है और लंबे समय बाद वह सिर्फ इसी वजह से रियाज (Riyaz) के साथ रील बनाती दिख रही थीं.

फैंस इसे लेकर कयास लगा रहे हैं कि क्या सच में डेटिंग है या बस मजाक में वीडियो बन रहा था, सोशल मीडिया पर इन अफवाहों ने काफी हलचल मचा दी है. फिलहाल दोनों की तरफ से डेटिंग की कोई बात नहीं की गई. 

संबंधित खबरें

Advertisement