Tamannaah Bhatia Vijay Verma Breakup : सोशल मीडिया पर इन दिनों तमन्ना (Tamannaah) और विजय (Vijay) की एक पुरानी वीडियो दुबारा से ट्रेंड कर रही है, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Verma) का रिश्ता करीब 2 साल तक चला, दोनों ने लंबे समय तक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला लिया, रिश्ते टूटने की वजह थी कि विजय (Vijay) अपने करियर पर पूरा ध्यान देना चाहते थें और फिलहाल शादी या स्थिर संबंध के लिए तैयार नहीं थें, इस ब्रेकअप में धोखा तमन्ना (Tamannaah) ने नहीं, बल्कि विजय ने दिया है.
इसके अलावा अब तक दोनों में से किसी का कोई नया रिलेशन सामने नहीं आया है, मगर फैंस को अब भी उनके बारे में जानने में दिलचस्पी बनी हुई है.