553
Hritu Zee : स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) फेम हरितु जी (Hritu Zee) के लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में उन्होंने ब्यूटी टिप्स देते हुए अपनी राय देते हुए कहा की प्लास्टिक सर्जरी वाली ब्यूटी को स्पॉट करना बंद करो और मेरी तरह नेचुरल लोगों को देखो, लेकिन फैंस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा की खुद की दाल में नमक कम है मैडम, उनकी स्टाइल और कॉन्फिडेंस ने चर्चा को और गर्मा दिया. वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस मजेदार कमेंटस में जमकर तंज कस रहे हैं.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In