Home > वीडियो > Vijay Varma को बताया Unlucky? Tamannaah Bhatia ने दिखा दी अपनी National Crush वाली Beauty, लुक देख लौंडे हुए पागल!

Vijay Varma को बताया Unlucky? Tamannaah Bhatia ने दिखा दी अपनी National Crush वाली Beauty, लुक देख लौंडे हुए पागल!

Tamannaah Bhatia : तमन्नाह भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने साबित कर दिया कि वह हर किसी की नेशनल क्रश (National Crush) हैं, उनका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, स्टाइल, ग्रेस और हॉटनेस का ऐसा कॉम्बिनेशन कि फैंस पागल हो गए, चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल आउटिंग, तमन्नाह (Tamannaah) हर जगह एफर्टलेस्ली स्टनिंग (effortlessly Stunning) नजर आ रही हैं, इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस बस दीवाने ही हो रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: September 21, 2025 10:05:48 AM IST

Tamannaah Bhatia : तमन्नाह भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह हर किसी की नेशनल क्रश (National Crush) हैं, उनका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो रहे हैं, स्टाइल, ग्रेस और हॉटनेस का ऐसा कॉम्बिनेशन कि लोग कमेंट्स में बस पागलपन ही दिखा रहे हैं, चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल आउटिंग, तमन्नाह भाटिया (Tamannaah Bhatia) हर जगह एफर्टलेस्ली स्टनिंग (effortlessly Stunning) दिख रही हैं, उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और हर कोई उनकी तारीफ करने में लगा हुआ है, फैंस का कहना है कि ये लुक उन्हें बस दीवाना बना देगा. 

संबंधित खबरें

Advertisement