Tamannaah Bhatia : तमन्नाह भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह हर किसी की नेशनल क्रश (National Crush) हैं, उनका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो रहे हैं, स्टाइल, ग्रेस और हॉटनेस का ऐसा कॉम्बिनेशन कि लोग कमेंट्स में बस पागलपन ही दिखा रहे हैं, चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल आउटिंग, तमन्नाह भाटिया (Tamannaah Bhatia) हर जगह एफर्टलेस्ली स्टनिंग (effortlessly Stunning) दिख रही हैं, उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और हर कोई उनकी तारीफ करने में लगा हुआ है, फैंस का कहना है कि ये लुक उन्हें बस दीवाना बना देगा.
328