Bhojpuri Actress Monalisa : बिग बॉस (Bigg Boss) में ग्लैमर और ड्रामा से सुर्खियां बटोरने के बाद सबको लगा था कि मोनालिसा (Monalisa) का करियर नई ऊंचाइयां छुएगा, लेकिन हकीकत कुछ और निकली, हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिससे देख फैंस ने तंज कसना शुरू कर दिया, किसी ने लिखा, बिग बॉस का जादू ज्यादा दिन नहीं चला, तो किसी ने कहा, ग्लैमर के दम पर करियर नहीं बनता, मीम्स और मजाक के बीच मोनालिसा (Monalisa) का नाम फिर से ट्रेंडिंग में है, मगर इस बार वजह उनके कामयाबी नहीं, बल्कि फ्लॉप करियर की चर्चा है.
318