Home > वीडियो > Alia Bhatt की Gucci ड्रेस बनी अट्रैक्शन का कारण, लोग बोले-दीदी साइड से सब दिख रहा है

Alia Bhatt की Gucci ड्रेस बनी अट्रैक्शन का कारण, लोग बोले-दीदी साइड से सब दिख रहा है

Alia Bhatt Gucci dress: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने लुक के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेड़ करती रहती है. बता दें कि एक बच्चे की मां होने के बाद भी आलिया आज भी पहले जैसी सक्सी लगती है. सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है.

By: Nandani shukla | Published: September 18, 2025 1:22:35 PM IST

Alia Bhatt Gucci dress: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीनिंग में नजर आईं. जिसमें उनका आउटफिट नजरों का केंद्र बन गया. आलिया वाइट ड्रेस (Gucci white dress) में नजर आ रही है. इस ड्रेस को लेकर आलिया काफी चर्चा में है. आप देख सकते है की Gucci का ये ड्रेस पूरे स्क्रीनिंग में अट्रैक्शन का कारण बन रहा. जिसके बाद लोगों ने आलिया को जमकर ट्रोल करते हुए कहा कि इतना महंगा ड्रेस होने के बाद भी फटा हुआ. उसे अच्छा कुछ अलग पहन लेती है. 

संबंधित खबरें

Advertisement