Home > वीडियो > चाहे उतर जाए मगर पहनेंगी जरुर, Akanksha Puri के बोल्ड ड्रेस पर उतरा फैंस का गुस्सा!

चाहे उतर जाए मगर पहनेंगी जरुर, Akanksha Puri के बोल्ड ड्रेस पर उतरा फैंस का गुस्सा!

Akanksha Puri : चाहे फैशन का नया ट्रेंड हो या सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक—अकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का ये बोल्ड ड्रेस लुक देखते ही फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर! कॉमेंट सेक्शन में लोग बोले, ‘स्टाइल दिखाते-दिखाते समझदारी ही उतर गई क्या? लोगों ने मीम्स और ट्रोल्स की बरसात कर दी, और वीडियो बन गया जबरदस्त वायरल.

By: Sumaira Khan | Published: September 18, 2025 12:31:26 PM IST

Akanksha Puri : अकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का ताजा बोल्ड ड्रेस लुक सोशल मीडिया पर आते ही लोगों के गुस्से और ट्रोल का शिकार बन गया, वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा की फैशन का नाम लेकर नौटंकी कोई इनसे करवाऊ, तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा की ट्रेंड के चक्कर में समझदारी ही खो दी क्या? मीम्स और मजेदार कमेंटस से इंटरनेट भर गया, और यह लुक पल में हॉट टॉपिक बन गया. 

संबंधित खबरें

Advertisement