Home > वीडियो > Rani Chatterjee के हुस्न पर फिदा हुए मोहल्ले के लड़के – बोले, मैडम अब क्या मार ही डालोगी!

Rani Chatterjee के हुस्न पर फिदा हुए मोहल्ले के लड़के – बोले, मैडम अब क्या मार ही डालोगी!

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया लुक सामने आते ही मोहल्ले के लड़के फिदा हो गए, उनके हुस्न और स्टाइल को देखकर कमेंट सेक्शन में मजेदार और फ्लर्टी रिएक्शन की बाढ़ आ गई, फैंस ने लिखा की मैडम, अब क्या मार ही डालोगी, उनकी खूबसूरती और ग्लैमर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, साथ ही वीडियो/तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

By: Sumaira Khan | Published: September 18, 2025 9:45:13 AM IST

Rani Chatterjee: रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया हुस्न और ग्लैमरस लुक सामने आते ही मोहल्ले के लड़के और फैंस फिदा हो गए,  उनके स्टाइल और अदाओं ने कमेंट सेक्शन में मजेदार और फ्लर्टी रिएक्शन की भरमार कर दी, लोगों ने लिखा – मैडम, अब क्या मार ही डालोगी, यह वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और हर तरफ रानी (Rani) के हुस्न और ग्लैमर की चर्चा हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement