Home > वीडियो > साड़ी में हमारी नारी! बिग बॉस 19 में Tanya Mittal का देसी लुक हुआ वायरल, आंटियों ने पूछा कीमत

साड़ी में हमारी नारी! बिग बॉस 19 में Tanya Mittal का देसी लुक हुआ वायरल, आंटियों ने पूछा कीमत

Tanya mittal saree look: साड़ी में हमारी नारी-बिग बॉस के घर में तान्या (Tanya Mittal) बॉस सिर्फ़ साड़ी ही नहीं पहन रही हैं,बल्कि वे परंपरा के गौरव को अपने व्यक्तित्व की शक्ति के साथ समेटे हुए हैं.

By: Nandani shukla | Published: September 17, 2025 3:36:42 PM IST

Tanya mittal saree look: साड़ी में हमारी नारी-बिग बॉस के घर में तान्या (Tanya Mittal) बॉस सिर्फ़ साड़ी ही नहीं पहन रही हैं,बल्कि वे परंपरा के गौरव को अपने व्यक्तित्व की शक्ति के साथ समेटे हुए हैं. शालीनता और ताकत का एक बेहतरीन मिश्रण,जो हमें याद दिलाता है कि असली खूबसूरती तब होती है जब शालीनता और आत्मविश्वास का मेल हो. बिग-बॉस 19 में शुरू से देखा गया है कि तान्या साड़ी ही पहनती है. हाल ही में तान्या का एक साड़ी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें तान्या बेहद ही सुंदर लग रही है. 

संबंधित खबरें

Advertisement