Home > वीडियो > मां बनने वाली है, Katrina Kaif! oct या nov जानें कब आएगा नन्हा मेहमान!

मां बनने वाली है, Katrina Kaif! oct या nov जानें कब आएगा नन्हा मेहमान!

Katrina Kaif pregnancy: बॉडिवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट ((Katrina Kaif pregnancy)है ये खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी है. बता दें कि कटरीना और विकी ने साल 2021 में राजस्थान में शादी की थी. इसी बीच अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.

By: Nandani shukla | Published: September 17, 2025 12:34:27 PM IST

Katrina Kaif pregnancy: विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.इस जोड़े के एक करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की है. बच्चे का जन्म अक्टूबर या नवंबर में होने वाला है. यह खबर जानने  के बाद इनके फैंस बेहद ही खुश है वो कटरीना के लिए दुआ कर रहे है. कटरीना और विक्की के फैंस को अब इंतजार है कि कब आएगा नन्हा मेहमान.

संबंधित खबरें

Advertisement