Home > वीडियो > Alaya F की फिटनेस वीडियो देख फैंस बोले, दीदी इतना भी फिट होने की क्या जरूरत है के अपनी जान की ही परवाह नहीं?

Alaya F की फिटनेस वीडियो देख फैंस बोले, दीदी इतना भी फिट होने की क्या जरूरत है के अपनी जान की ही परवाह नहीं?

Alaya Furniturewala : अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) का जिम वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस उनके फिटनेस, स्टाइल और स्ट्रॉन्ग एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 16, 2025 12:43:39 PM IST

Alaya Furniturewala : अलाया फर्नीचरवाला (Aalia Furniturewala) हाल ही में अपने लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर छा गई हैं, वीडियो में वो जिम (gym) में एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रही हैं और उनका फिटनेस और स्टाइल का कॉम्बो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, साथ ही लगातार कमेंटस कर रहे हैं की फिटनेस और ग्लैम का परफेक्ट कॉम्बो.

अलाया (Alaya) ने अपने कॉन्फिडेंट अंदाज और स्ट्रॉन्ग एनर्जी से यह साबित कर दिया कि फिटनेस और स्टाइल साथ-साथ चलते हैं, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर फैंस इसे देखकर काफी उत्साहित हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement