Home > वीडियो > 16-साल की बिल्ली के साथ छोटे फॉक्स की नटखट मस्ती, सोशल मीडिया पर रातों-रातों वीडियो तेजी से हुआ वायरल!

16-साल की बिल्ली के साथ छोटे फॉक्स की नटखट मस्ती, सोशल मीडिया पर रातों-रातों वीडियो तेजी से हुआ वायरल!

Funny video : एक नन्हा फॉक्स क्यूब (fox cub) 16 साल की बिल्ली (cat) के साथ खेलते और मस्ती करते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस को इस क्यूट और मजेदार दोस्ती का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: September 16, 2025 10:02:55 AM IST

Funny Video : सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हा फॉक्स क्यूब (fox cub) 16 साल की सीनियर बिल्ली (cat) के साथ खेलते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है, छोटे फॉक्स की शरारतें और बिल्ली की मस्ती इस वीडियो को और भी प्यारा बना रही हैं. वीडियो देख फैंसलगातार कंमेंटस कर रहे हैं  जैसे क्यूटनेस का सबसे प्यारा कॉम्बो और जानवरों की दोस्ती इंसानों को भी सिखा रही है प्यार का मतलब. 

संबंधित खबरें

Advertisement