Home > वीडियो > Janhvi Kapoor का दिल छूने वाला Gesture, फोन पर आज भी Sridevi का है वॉलपेपर!

Janhvi Kapoor का दिल छूने वाला Gesture, फोन पर आज भी Sridevi का है वॉलपेपर!

Janhvi Kapoor : जन्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जहां उनके फोन वॉलपेपर पर आज भी मां श्रीदेवी (Sridevi) की तस्वीर देखकर फैन्स इमोशनल हो गए, सोशल मीडिया पर लोग उनकी मां-बेटी की गहरी बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं की सच्चा रिश्ता कभी खत्म नहीं होता.

By: Sumaira Khan | Published: September 16, 2025 8:47:44 AM IST

Janhvi Kapoor : हाल ही में एक इवेंट में जन्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को कैमरों ने स्पॉट किया, लेकिन इस बार सबका ध्यान उनके लुक से ज्यादा उनके फोन वॉलपेपर ने खींचा, कैमरे की एक झलक में साफ दिखा कि जन्हवी (janhvi) ने आज भी अपने मोबाइल की स्क्रीन पर अपनी मां, महान अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की ही तस्वीर लगाई हुई है. यह छोटा-सा इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, फैन्स ने ढेरों कमेंट करते हुए कहा की मां हमेशा दिल में रहती हैं, जन्हवी ने इसे साबित कर दिया. 

कई लोगों ने जन्हवी के इस गहरे प्यार और याद को सलाम किया, तो कुछ ने कहा कि यह पल उनके लिए भी भावुक कर देने वाला है, इंटरनेट पर अब जन्हवी (Janhvi) की मां-बेटी की बॉन्डिंग और उनके इस दिल छू लेने वाले Gesture की खूब तारीफ हो रही है. 

संबंधित खबरें

Advertisement