Home > वीडियो > Sherlyn Chopra के आउटफिट ने ऑनलाइन मचाई गर्मागर्मी, लोगों ने कहा क्या परसनल चॉइस के नाम पर नंगा घूमना सही है?

Sherlyn Chopra के आउटफिट ने ऑनलाइन मचाई गर्मागर्मी, लोगों ने कहा क्या परसनल चॉइस के नाम पर नंगा घूमना सही है?

Sherlyn Chopra : शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के ताजा लुक ने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी है, कोई इसे आत्मविश्वास और स्टाइल की मिसाल मान रहा है, तो कोई इसे लेकर बेशर्मी की हद पार होने जैसा मान रहा है, यह बहस फैशन और व्यक्तिगत आजादगी के सवालों को फिर से सामने ला रही है.

By: Sumaira Khan | Published: September 16, 2025 8:21:08 AM IST

Sherlyn Chopra : शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के लेटेस्ट आउटफिट ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी है, इवेंट से सामने आई तस्वीरों और वीडियोज को देखकर कई लोग गुस्से से भर गए,  सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं—“क्या यही फैशन है?” और “पर्सनल चॉइस के नाम पर अब कुछ भी पहनोगे क्या?” वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ उनकी अपनी चॉइस मानते हुए सपोर्ट भी कर रहे हैं, इस लुक ने फैशन, सोसाइटी  और सोशल मीडिया की डबल स्टैंडर्ड्स पर गर्म बहस छेड़ दी है.

संबंधित खबरें

Advertisement