Home > वीडियो > Mouni Roy ने बारिश में बढ़ाया पारा, क्लीवेज देख-लोगों की टिकी रह गई नजर…

Mouni Roy ने बारिश में बढ़ाया पारा, क्लीवेज देख-लोगों की टिकी रह गई नजर…

Mouni Roy : बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों मे से एक मौनी रॉय (Mouni Roy) बारिश के हसीन मौसम में हुई स्पॉट, बारिश की हल्की फुहारों के बीच उनका हॉट ब्लू ड्रेस और नैचुरल ग्लो इतना कमाल लग रहा था कि फैंस लगातार कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी बरसाते नजर आए.

By: Sumaira Khan | Published: September 15, 2025 12:05:01 PM IST

Mouni Roy : बारिश का मौसम हो और मौनी रॉय (Mouni Roy) का स्टाइलिश अंदाज सामने आए, तो इंटरनेट पर तहलका मचना लाजमी है, हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने ग्लैमरस रेन लुक से सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया, हल्की फुहारों के बीच उनका हॉट ब्लू ड्रेस और नैचुरल ग्लो इतना कमाल लग रहा था कि फैंस लगातार कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी बरसाते नजर आए, उनके इस लुक ने साबित कर दिया कि बारिश हो या धूप, मौनी (Mouni ) का फैशन सेंस हमेशा ऑन पॉइंट रहता है.

वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे मौनी ने अपने पूरे एलीगेंट और चार्मिंग स्टाइल को बिना किसी मुश्किल के कैरी किया, यहां तक कि बारिश की बूंदों ने भी उनके कॉन्फिडेंस को कम नहीं किया, उनके हेयरस्टाइल से लेकर मेकअप तक, हर डिटेल ने फैंस को इंप्रेस किया और कई फैशन लवर्स के लिए नया मॉनसून ट्रेंड सेट कर दिया. 

संबंधित खबरें

Advertisement