Home > वीडियो > Kangana Sharma का नया बोल्ड लुक बना विवाद का कारण, लोग बोले क्या सच मे शर्म नहीं आती!

Kangana Sharma का नया बोल्ड लुक बना विवाद का कारण, लोग बोले क्या सच मे शर्म नहीं आती!

कंगना शर्मा (kangana sharma) का वाइट कोर्ट सेट (White Court Set) में बोल्ड लुक देख लोग हुए आगबबूला, कहा बच्चों को बिगाड़ने का अच्छा तरीका है. कंगना शर्मा (kangana sharma) अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार उनका लुक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा, साथ ही लोग उन्हें देख कई तरह की बातें भी कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 15, 2025 11:11:02 AM IST

Kangana Sharma : कंगना शर्मा (kangana sharma) अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका लेटेस्ट बोल्ड लुक कुछ ज्यादा ही बोल्ड होने की वजह से चर्चा में आ गया है, वाइट कोर्ट सेट (White Court Set) के साथ उनका नया अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर कई लोग हैरान हैं और कुछ फैंस ने नाराजगी भी जताई है, कंगना के लुक को देख कर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है. कुछ लोगों का कहना है की यह लोग फेमस होने के लिए  कुछ भी कर सकते है, वहीं कई लोग उनकी पर्सनल लाइफ है जो चाहें पहन सकती हैं बोल कर उनकी ब्यूटी को पसंद कर रहे हैं, कंगना का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है. 

संबंधित खबरें

Advertisement