Home > वीडियो > Shantanu और Avneet का रोमांस नहीं आया लोगों को पसंद! बोले-Alia के साथ ज्यादा अच्छी लगती केमिस्ट्री…

Shantanu और Avneet का रोमांस नहीं आया लोगों को पसंद! बोले-Alia के साथ ज्यादा अच्छी लगती केमिस्ट्री…

Shantanu and Avneet chemistry: हाल ही में शांतनु (Shantanu Maheshwari) और अवनीत (Avneet Kaur) की मूवी लव इन वियतनाम रिलिज हुईं है.

By: Nandani shukla | Published: September 13, 2025 1:39:49 PM IST

Shantanu and Avneet chemistry: हाल ही में शांतनु (Shantanu Maheshwari) और अवनीत (Avneet Kaur) की मूवी लव इन वियतनाम रिलिज हुईं है. फिल्म में शांतनु और अवनीत की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई है. इस मूवी में रोमांटिक उतार-चढ़ाव का एक सिलसिला शुरू होता है. जो इसे देखने लायक बॉलिवुड फिल्म बनाता है.  

इस फिल्म के बात ही अवनीत (Avneet Kaur) और शांतनु (Shantanu Maheshwari) के कुछ रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए है. जिसको लेकर वह काफी ज्यादा चर्चा में है. आपको बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह कीटिप्पणियां भी की है. कुछ लोगों का कहना है कि आलिया के साथ शांतनु की केमिस्ट्री ज्यादा अच्छी लगती है. 

संबंधित खबरें

Advertisement