Home > वीडियो > Mouni Roy ने साड़ी में दिखाएं मूव्स, लोग बोले-उसको देख मेरे तो पसीने छूट गए…

Mouni Roy ने साड़ी में दिखाएं मूव्स, लोग बोले-उसको देख मेरे तो पसीने छूट गए…

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की नागिन यानि के मौनी रॉय (Mouni Roy) का एक बेहद ही सुंदर साड़ी के साथ डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो मे वो ग्रीन कलर की साड़ी पहने हुए नजर आई, वीडियो ने सोशल मीडिया पर डालते ही हर तरफ चर्चा का विषय बन गया, उनके इस साड़ी अवतार ने स्टाइल, ग्रेस और परफॉर्मेंस का बेमिसाल कॉम्बिनेशन दिखाया.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 12, 2025 1:04:37 PM IST

Mouni Roy : नागिन करैक्टर से फेमस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी नई रील में साड़ी पहनकर ऐसे मूव्स दिखाए कि हर किसी की नजरें बस उन्हीं पर टिक गईं, उनका ये स्टाइलिश और ग्रेसफुल अंदाज फैंस के लिए एकदम मंत्रमुग्ध (mesmerising) था, साड़ी की फ्लोइंग ड्रेप और उनके डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. 

कुछ लोग उनके मूव्स की तारीफ कुछ उनकी साड़ी तो कुछ उनके फिगर (figure) को देख कर पागल हो रहे है. Mouni Roy ने फिर साबित कर दिया कि चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या ग्लैमरस अवतार, उनका हर लुक और अंदाज़ हमेशा वायरल और फैंस के दिलों में राज करता है.

संबंधित खबरें

Advertisement