Poonam Pandey: बिग बॉस फेम और पॉपुलर रियलिटी स्टार शिव ठाकरे ( Shiv Thakre ) ने अपना जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया, इस खास मौके पर टीवी और बॉलीवुड ( Bollywood ) जगत के कई बड़े सितारे एक साथ नजर आए, मगर शिव ठाकरे ( Shiv Thakre ) के बर्थडे बैश में हर किसी की नजरें सिर्फ पूनम पांडेय ( Poonam Pandey ) पर टिकी रही, रेड ड्रेस में उनके हॉट और स्टाइलिश अंदाज ने पार्टी मे सबका दिहान खींच लिया, पार्टी में कई टीवी और बॉलीवुड सितारे मौजूद थे, लेकिन इस खास मौके पर सभी का ध्यान केवल Poonam Pandey की ओर ही बना रहा. उनकी ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक ने पार्टी में चार चांद लगा दिए और फैंस के बीच सोशल मीडिया पर भी यह लुक वायरल हो गया.
373