468
Sapna Choudhary: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम आज सिर्फ हरियाणा नहीं, बल्कि पूरे देश में महशूर है। वह अपने डांस, देसी अदाओं और दमदार पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकत है कि काला सूट पहने सपना चौधरी डांस करते नजर आ रही है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने लिखा-Zidd, junoon, Aur jajbaaton Se Bhari Hun mai, Mai Bohot Acchi aur Acchi Khasi Buri Hun mai… अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।