497
Cha Raja Ganpati Bappa visarjan 2025: 11 दिनों के बाद आज पूरे भारत में बप्पा की विदाई हो चुकी हैं। वहीं मुंबई के लोगों ने बप्पा की विदाई ढोल, ताशों के साथ पूरे धूमधाम से किया। बप्पा की विदाई से लोगों के आंखें नम है, लेकिन अगले वर्ष फिर बप्पा आएंगे और सभी के दुख दूर करेंगे।