Urfi Javed Viral Video: एक समय था जब उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी स्टाइल और फैशन सेंस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उर्फी लगभग हर दिन अजीबोगरीब अवतार में कैमरा के सामने आ जाती थीं। भले ही अब उर्फी का बोल्ड फैशन कम देखने को मिलता है लेकिन, अभी भी उनकी पुरानी वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। इन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें उर्फी जावेद कैमरा के सामने अपनी बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स को हाथ से ढके नजर आ रही हैं।
उर्फी के बोल्ड लुक वाला पुराना वीडियो वायरल
उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर कुछ समय से अतरंगी आउटफिट्स में वीडियोज शेयर नहीं कर रही हैं। लेकिन, लगभग 2 साल पहले इंफ्लुएंसर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह ब्लैक कलर के बैलून स्टाइल टॉप में नजर आ रही थीं। उर्फी के इस लुक की खास बात यह थी कि उसका एक साइड ही नहीं था। ऐसे में इंफ्लुएंसर एक तरफ की बॉडी में प्राइवेट पार्ट को हाथ से छिपा रही थीं।
वायरल वीडियो में उर्फी के लुक की बात करें तो उन्होंने सटल मेकअप कैरी किया है। साथ ही मिनिमल ज्वेलरी और बालों में साइड पार्टिशन से लुक पूरा किया है।
अतरंगी लुक के लिए जमकर ट्रोल होती हैं उर्फी
उर्फी जावेद अपने बोल्ड और अतरंगी स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर ही निशाने पर रहती हैं। इस वीडियो पर भी लोगों ने उर्फी जावेद पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर का कहना है कि यार इतना कम कपड़ा मत पहना करो, एक काम करो तुम ना अपनी सारी बॉडी तो दिखानी होती है तो इतने पैसे क्यों खर्च करती हो कपड़ा मत ही पहना करो।
तो दूसरे यूजर ने लिखा, हाथ क्यों रखे हो वो भी हटा दो…तो कई लोग उनके लुक की तारीफ भी करते दिख रहे हैं।
उर्फी जावेद का वर्कफ्रंट
अतरंगी फैशन से लाइमलाइट बटोरने वालीं उर्फी जावेद अब शोबिज का हिस्सा भी बन चुकी हैं। उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत बड़े भैया की दुल्हनिया और चंद्र नंदिनीजैसे सीरियल से की थी। हालांकि, अतरंगी फैशन से फेमस होने के बाद वह फॉलो कर लो यार, पंच बीट और द ट्रैटर जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। करण जौहर होस्टेड शो द ट्रैटर की उर्फी विनर भी रही हैं।