jammu kashmir: सांबा के ज़िला मजिस्ट्रेट ने बीएसएफ के अभियानों में सहयोग देने और सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किलोमीटर तक के इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। यह प्रतिबंध अगले दो महीनों तक रोज़ाना रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा, बशर्ते इसे पहले ही हटा न लिया जाए।
क्यों लिया गया ये फैसला?
जिला मजिस्ट्रेट आयुषी सूदन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सीमा पर निगरानी बढ़ाने और रात्रि के समय नागरिक आवाजाही को नियंत्रित करके गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में यह निर्णय लिया गया।
Imposition of Night curfew on
India-Pakistan border in Samba District Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/bKoLZSEEtz— BRADDY (@braddy_Codie05) August 12, 2025
कर्फ्यू के दौरान आवाजाही की अनुमति केवल वैध कारणों से ही दी जाएगी और बीएसएफ या पुलिस कर्मियों द्वारा मांगे जाने पर व्यक्तियों को पहचान पत्र दिखाना होगा। उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।