Home > मनोरंजन > काम के लिए दर-दर भटक रही टीवी की ये हसीना, हालत देख फैंस के छलके आंसू…नहीं मिला काम तो भीख मांगने के लिए हो जाएंगी मजबूर!

काम के लिए दर-दर भटक रही टीवी की ये हसीना, हालत देख फैंस के छलके आंसू…नहीं मिला काम तो भीख मांगने के लिए हो जाएंगी मजबूर!

Arti Singh : आरती सिंह इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं।एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाइफ को लेकर खुलासे करती रहती हैं।

By: Preeti Rajput | Last Updated: August 1, 2025 2:32:53 PM IST



Arti Singh News: कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस को बिग बॉस 13 से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। लेकिन मेहनत के बावजूद उनको काम मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिग बॉस जैसे शो को बाद भी एक्ट्रेस को काम नहीं मिला। 

 आरती सिंह को नहीं मिल रहा काम

आरती सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपना दर्द खुलकर बयां किया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- बचपन से ही मुझ में आत्मविश्वास की कमी रही है। मैं हमेशा अपने आपकों लोगों से कम आंकती थी। लोग स्कूल में भी मोटी-मोटी बुलाते थे। बाकि लड़कियां काफी पतली थी। उस समय लव योरसेल्फ वाला जमाना नहीं था। हम दुनिया के नजरों से अपने आपको देखते हैं। उस समय इंग्लिश टूटी-फूटी थी, जिंदगी में क्या होना है कुछ पता नहीं। लेकिन मैंने भगवान की उंगली पकड़ी और यहां पर आई। मैंने काफी मेहनत की, बिग बॉस से पहले मुझे कोई पहचानता भी नहीं था। 

लोगों को सुनाया अपना दुख 

उन्होंने आगे लिखा कि- लोग कहते थे  अच्चा काम करती है, लेकिन इसके बाद भी मुझे काम नहीं मिला। कभी-कभी सोचती हूं कमी क्या है. किस्मत या टैलेंट। लेकिन हिम्मत कभी नहीं हारी ना तब और ना अब। खूबसूरत दिखना और रील्स बनाना यही लाइफ नहीं है। आप दयालु रहो उसके लिए जो आपके पास है। मुझे खुद पर बहुत गर्व है, आपको जब भगवान  अवॉर्ड दें तो उसे स्वीकार करो। भगवान मुझे बहुत प्यार करते हैं क्योंकि मैं भगवान की बेटी हूं।  

Tags:
Advertisement