Home > मनोरंजन > ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पाकिस्तानी हसीना Hania Aamir ने लूटी लाइमलाइट…’Sardaar Ji 3′ की Success सारी रात की पार्टी, एक्ट्रेस के अंदाज के फिर कायल हुए फैंस!

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पाकिस्तानी हसीना Hania Aamir ने लूटी लाइमलाइट…’Sardaar Ji 3′ की Success सारी रात की पार्टी, एक्ट्रेस के अंदाज के फिर कायल हुए फैंस!

Hania Aamir Sardaar Ji 3 Success Party: हानिया आमिर ने 'सरदार जी 3' की सफलता के बाद सक्सेस पार्टी रखी थी। जहां उनके लुक ने सारी लाइमलाइट बंटोर ली है।

By: Preeti Rajput | Published: July 28, 2025 10:36:02 AM IST



Hania Aamir Sardaar Ji 3 Success Party: दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर स्टारर पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ भले ही भारत में रिलीज ना हुई हो, लेकिन इस फिल्म को दुनियाभर में खूब सारा प्यार मिला है। यह पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस हानिया आमिर की पहली भारतीए फिल्म थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है। ऐसे में हानिया आमिर इस फिल्म के सेक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं। 

‘सरदार जी 3’ की सक्सेस पार्टी

हानिया आमिर ने ‘सरदार जी 3’ की सफलता के बाद सक्सेस पार्टी रखी थी। जहां उनके लुक ने सारी लाइमलाइट बंटोर ली है। उन्होंने लाइट ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर नेट टॉप और फिट स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इसके साथ ही उनकी न्यू हेयरस्टाइल भी बेहद प्यारी लग रही थीं। पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स ने   ‘सरदार जी 3’ की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं।

भारत में रिलीज नहीं हुई फिल्म

सरदार जी 3′ के सक्सेस बैश में कई पाकिस्तानी स्टार्स में शिरकत की। जिनमें एक्ट्रेस सोनिया हुसैन, मोमल शेख, अमार खान, उश्ना शाह के साथ के लोग शामिल थे। हानिया आमिर ने सभी के साथ खूब सारी तस्वीरें ली। ‘सरदार जी 3’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। जिसके कारण इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया था। 

Tags:
Advertisement