Home > देश > गाय के साथ ऐसी बदसुलूकी! पहले बांधा ई-रिक्शा से…फिर घसीटता ले गया शख्स, बेरहम इकराम की घिनौनी हरकत जान खौल उठेगा खून

गाय के साथ ऐसी बदसुलूकी! पहले बांधा ई-रिक्शा से…फिर घसीटता ले गया शख्स, बेरहम इकराम की घिनौनी हरकत जान खौल उठेगा खून

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ एक गाय के साथ ऐसी बदसुलूकी हुई जिसे जानकर आपका खून खौल उठेगा। दरअसल, यहाँ एक युवक ने एक गाय को अपने ई-रिक्शा से बाँधकर कई किलोमीटर तक बुरी तरह घसीटा।

By: Heena Khan | Published: July 28, 2025 8:37:12 AM IST



MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ एक गाय के साथ ऐसी बदसुलूकी हुई जिसे जानकर आपका खून खौल उठेगा। दरअसल, यहाँ एक युवक ने एक गाय को अपने ई-रिक्शा से बाँधकर कई किलोमीटर तक बुरी तरह घसीटा। इतना ही नहीं गाय के साथ हो रही बेरहमी को देख  कुछ युवकों ने रिक्शा का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया। वहीँ, इस दौरान गाय पूरी तरह लहूलुहान हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने रिक्शा को जब्त कर लिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। 

ऐसे की बदसुलूकी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये मामला रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र का है, दरअसल, यहाँ एक युवक अपने रिक्शे के पीछे गाय बांधकर उसी बेरहमी से घसीटता दिखाई दिया। वहीँ इस दौरान बिछिया टोपन के पास खड़े एक युवक ने हाथ हिलाकर और आवाज लगाकर रिक्शा चालक को जैसे तैसे रोकने की कोशिश भी की। वहीँ जैसे ही चालाक ने युवक को देखा वैसे ही आरोपी चालक ई-रिक्शा की स्पीड बढ़ाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद युवक ने बाइक से उसका पीछा किया और करीब 2 किलोमीटर बाद युवक ने आरोपी चालक को रंगे हाथों पकड़ लिया। 

UP Weather Today: सावधान! UP में आज बारिश मचाएगी ऐसी तबाही, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए किन-किन जिलों में छाएगी काली घटा

लहू लुहान हुई गाय 

वहीँ अब कहा जा रहा है कि आरोपी चालक जहाँ भी गाय को घसीट रहा था, लोग उसे देखकर आक्रोशित हो रहे थे । वहीँ इस दौरान गाय दर्द से बुरी तरह कराह रही थी और उसका पूरा शरीर खून से लहू लुहार था। वहीँ बताया जा रहा है कि, यह पूरी घटना शनिवार रात हुई है। पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीँ, घायल गाय को इलाज के लिए नजदीकी गौशाला भेज दिया गया है। घटना का वीडियो भी रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसे देख हर कोई आक्रोशित है। 

Advertisement