612
Pamela Anderson – Liam Neeson: एक्ट्रेस पामेला एंडरसन इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। साल 2025 की शुरूआत में एक्टर लियाम नीसन ने सभी के सामने कबूल किया था, कि वह पामेला से बेहद प्यार करते हैं। तभी से फैंस के बीच दोनों के रिश्तें को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था।
पामेला ने सरेआम किया किस
इस बीच हाल ही में दोनों अपनी नई फिल्म The Naked Gun के प्रीमियर में पहुंचे थे। इस प्रीमियर का आयोजन लंदन में किया गया था। इस दौरान पामेला लियाम बेहद खूबसूरत गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंंची। दोनों रेड कार्पेट पर एक-दूसरे से नज़रें नहीं हटा पा रहे थे। दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस एक बार फिर से कयास लगा रहे हैं कि यह सिर्फ ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री है या फिर कुछ और।
वायरल हुई तस्वीर
बता दें कि पामेला एंडरसन 58 साल की हो चुकी हैं। स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए पामेला एंडरसन ने स्ट्रैपलेस पर्पल गाउन पहना हुआ था। सात ही मिनीमल मेकअप और हल्की ज्वेलरी उनके लुक को और खूबसूरत बना रही थी। टेक्सचर्ड सूट और ब्लैक टी-शर्ट लियाम नीसन भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान पामेला ने सबके सामने लियाम के गाल पर एक प्यारा-सा किस कर दिया। दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे।