Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैँ। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में शो का प्रमोशन करने वह कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे। उनके साथ अजय देवगन, विंदू दारा सिंह और मृणाल ठाकुर भी शो पर पहुंचे थे।
कपिल शर्मा ने किया खुलासा
इस शो में कपिल शर्मा खुलासा करते हुए कहते हैं कि रवि किशन हर रात सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं। यह सुनते ही रवि किशन शरमाते हुए नजर आए। बता दें कि रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन शुक्ला है। वहीं इस शो से पहले रवि खुद खुलासा करते हुए कह चुके हैं कि वह सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छुते हैं। दरअसल शो में कपिल शर्मा अपने मेहमान रवि किशन का जिक्र कर कहते हैं कि-मैंने सुना है कि रवि भाई सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं।
एक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह
इसकी वजह का खुलासा करते हुए एक्टर ने कहा कि- मैं सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूता हूं, लेकिन वह ऐसा नहीं करने देती हैं। लेकिन वह जब सो रही होती हैं तो मैं उनके पैर छू लेता हूं। क्योंकि वह मेरे दुख-सुख की साथी हैं, जब मेरे पास फेम पैसा नहीं था, तो उन्होंने मेरे साथ उतार चढ़ाव का सामना किया। आज मैं इतना आगे बढ़ चुका हूं, इसके सारा क्रेडिट मेरी पत्नी को जाता है। उन्होंने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने जो मेरे लिए किया है उसके लिेए पैर छूना तो बहुत छोटी सी बात है।