Prince Narula Bold Statement: रियलिटी शो के किंग कहे जाने वाले प्रिंस नरूला एक बार फिर से चर्चा में हैं, जबसे ‘The 50’ शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी हुई है तबसे प्रिंस नरूला सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, दरअसल प्रिंस के साथ-साथ लवकेश कटारिया भी इस साल शो का हिस्सा बनेंगे, अब प्रिंस नरूला ने खुले आम कैमरा के सामने लवकेश कटारिया के बारे में कुछ ऐसी बात कही, जिसे सुन सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं, दरअसल प्रिंस से जब पूछा गया कि आप शो में सबसे पहले किसे बाहर निकलना चाहते हो तो प्रिंस ने बिना सोचे समझे सबसे पहले नाम लिया लवकेश कटारिया का, लोगों ने यह बात सुनते ही इसमें एल्विश यादव को जोड़ना शुरू कर दिया
सभी का कहना है कि प्रिंस ने यह बात इसलिए कही है क्योंकि लवकेश कटारिया उनके दुश्मन एल्विश यादव के बेहद ही करीबी दोस्त हैं, अब देखना यह है कि क्या अब प्रिंस अपनी यह कही हुई बात पर खरे उतरते हैं? या फिर एल्विश और लवकेश की आर्मी उन्हें करारा जवाब देगी, इसके साथ ही शो के शुरू होने से पहले ही इस ‘कोल्ड वॉर’ ने लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पंहुचा दिया है.