Home > वीडियो > Ankita-Vicky के बीच में आई दरार! शो में दिख रहे थे साथ, मगर छिपी थी कुछ अलग ही बात!

Ankita-Vicky के बीच में आई दरार! शो में दिख रहे थे साथ, मगर छिपी थी कुछ अलग ही बात!

Vicky Ankita: अंकिता और विक्की के बीच आई फिर से एक बार दरार, हाल ही में लाफ्टर शेफ के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों को किया गया स्पॉट, साथ होने के बावजूद दोनों थे बिलकुल अलग और कैमरा पर साफ दिखा बीच की नाराजगी भी, आपको बता दें कि जबसे दोनों की यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई है तबसे ही सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की बातें करने लगे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 29, 2026 1:00:18 PM IST

Vicky Ankita: अंकिता और विक्की के बीच आई फिर से एक बार दरार, हाल ही में लाफ्टर शेफ के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों को किया गया स्पॉट, साथ होने के बावजूद दोनों थे बिलकुल अलग और कैमरा पर साफ दिखा बीच की नाराजगी भी, आपको बता दें कि जबसे दोनों की यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई है तबसे ही सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की बातें करने लगे हैं, लोगों का कहना है कि यह जोड़ी अब पहले जैसी नहीं लग रही क्योंकि पहले भी काफी बार दोनों के बीच नोक झोक हुई है मगर इस बार बात कुछ और है. 

इसके अलावा वहां मौजूद मीडिया का कहना है कि दोनों सेट पर सही दिख रहे थे मगर ऑफ कैमरा कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी, बात यह भी कही जा रही है कि इनका रिश्ता बिग बॉस के बाद से ही खराब होने लगा था, दोनों के बीच हमेशा उतार चढ़ाव रहते थे, मगर इस बार भी कुछ बात है जो यह दुनिया से छुपा रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement