Shahid-Disha Song: शाहिद और दिशा के इस नए गाने ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है, दोनों के इस कोलैबोरेशन ने म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग ही जगह बना ली है, लोग काफी टाइम से शाहिद और दिशा जैसे दिग्गज कलाकारों को एक साथ देखने के लिए बेताब थे और दोनों ने एक ही फ्रेम में आ कर जो आग लगाई है उससे उनके फैन्स खुशी से झूम उठे, साथ ही दोनों एक्टर्स लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे.
गाने में शाहिद की जबरदस्त एनर्जी और दिशा के हॉट मूव्स से इस गाने को और भी हिट बना दिया है, दोनों के मुश्किल और खतरनाक स्टेप्स देख कर आप दंग रह जाएंगे, और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह डांस और मजेदार गाना साल 2026 का सबसे हिट गानो की लिस्ट में नंबर 1 पर आ गया है, देखें यह वायरल गाने की कुछ खास क्लिप्स