Home > वीडियो > लेजेंडरी सिंगर को यह क्या हुआ? Sunidhi Chauhan में समाई नेहा कक्कड़ की आत्मा, कॉन्सर्ट में यह क्या गा दिया?

लेजेंडरी सिंगर को यह क्या हुआ? Sunidhi Chauhan में समाई नेहा कक्कड़ की आत्मा, कॉन्सर्ट में यह क्या गा दिया?

Sunidhi Chauhan Concert: दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट में सुनिधि को उनके गानों और आवाज के लिए खूब पसंद किया जा रहा था मगर उन्होंने गाते-गाते ही बीच में अजीब हरकत करनी शुरू कर दी, जिससे लोग हैरान हो कर उन्हें ट्रोल करने लगे.

By: Sumaira Khan | Published: January 25, 2026 7:19:00 AM IST

Sunidhi Chauhan Concert: बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर सुनिधि इस बार काफी चर्चा में आई हैं, और वजह है उनका हालिया सिंगिंग स्टाइल, दरअसल दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट में सुनिधि को उनके गानों और आवाज के लिए खूब पसंद किया जा रहा था मगर उन्होंने गाते-गाते ही बीच में अजीब हरकत करनी शुरू कर दी, जिससे लोग हैरान हो कर उन्हें ट्रोल करने लगे लोगों का कहना है की सुनिधि जैसी महान सिंगर को शाकिरा या अन्य किसी सिंगर को कॉपी करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि वो खुद में ही एक कला है, और उन्हें लोगों की अटेंशन पाने के लिए यह पागलपन नहीं करना चाहिए था. 

संबंधित खबरें

Advertisement